Upendra Agrawal2024-12-10T07:21:40+00:00
आहुतियाँ देते समय प्रत्येक हवन करने वाले को निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए:
सभी लोग पालथी मारकर सीधे बैठे।
मध्यमा और अनामिका अँगुलियों पर सामग्री ली जाए और अंगूठे का सहारा देकर उसे कुण्ड में छोड़ा जाए।
आहुतियाँ झुककर कुण्ड में डालें। इस तरह न फेंकें कि...